सालेकसा तालुका पत्रकार संघठन कि कार्य कारणी गठीत अध्यक्ष दिनेश मानकर को बनाया गया
😊 कृपया ही बातमी शेअर करा😊
|
अध्यक्षदिनेशमानकरको सालेकसा तालुका पत्रकार संगठन की कार्यकारिणी का
———————————————-
गठन
– मानकर अध्यक्ष, माइकल उपाध्यक्ष, एंव बनोटे, सचिव चुने गए
– सालेकसा तालुका प्रतिनिधि
– ✍️दिनेश मानकर✍️
– मो. 9637 984 105
– सालेकसा:-
– गोंदिया जिला अंतर्गत साले कासा तालुका पत्र का संगठन लगातार अन्य अत्याचार भ्रष्टाचार के खिलाफ बुलंद आवाज यह निष्पक्ष समाचार प्रकाशित टक्कर गोंदिया जिला सहित महाराष्ट्र राज्य में अपनी पहचान बन चुका है जिसका 15 दिसंबर को निष्पक्ष चुनाव किया गया जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष के पद पर दिनेश मानकर, उपाध्यक्ष के पद पर माइकल मेश्राम तथा सचिव पद पर गुलशन बनोटे मार्गदर्शन के रूप में प्रा. संजय बारसे सचिव बाजीराव तारोंने कोषाध्यक्ष रवि कुमार सोनवाने एंव सदस्य में सर्वश्री यशवंत राव शेंडे, गुनाराम मेहर,प्रकाश टैंभरे, प्रा एस.डी. पूरी,किशोर वालदे,आकाश बावनकर एंव राहुल हटवार का समावेश है। जिसकी प्रशंसा सालकसा सहित संपूर्ण गोंदिया जिले में की जा रही है
–
–
Whatsapp आयकॉन दाबून ही बातमी शेअर करा |
Advertising Space